नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा डांडिया आयोजन के प्रशिक्षण में आज लकी ड्रॉ और सरप्राइज गिफ्ट निकाले
नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा डांडिया आयोजन के प्रशिक्षण में आज लकी ड्रॉ और सरप्राइज गिफ्ट निकाले
श्री अग्रवाल महासभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा डांडिया आयोजन के प्रशिक्षण में आज लकी ड्रॉ और सरप्राइज गिफ्ट निकाले गए जिसमें रविवार को हरे रंग के परिधान पहन कर अगृवंश बहनों द्वारा गरबा डांडिया रास खेला गया जिसमें ग्रीन कलर थीम में अंजना बंसल, सोनल अग्रवाल एवं लकी ड्रा में श्रेया अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, श्रेया बंसल, रूबी जैन, तन्वी अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, मानसी गोयल, पूजा जैन ने बाजी मारी। प्रशिक्षण स्थल पर किडीस कॉर्नर स्कूल के डायरेक्टर विजय गर्ग जी मेला संयोजक संजीव अग्रवाल कुक्कू एवं रवि गर्ग जी द्वारा लकी ड्रा निकाले गए। सभी लकी ड्रा विनर एवं स्पेशल थीम प्राइज विनर का जोरदार स्वागत एवं प्राइज डिसटीब्यूशन अतुल गोयल अतुल कॉस्मेटिक सुभाष मार्केट बाड़ा,सुनील अग्रवाल ,सुनील मोबाइल ठाकुर कांप्लेक्स टोपी बाजार द्वारा किया गया। इस अवसर पर गरबा डांडिया संयोजिका नूपुर गोयल, मीनू अग्रवाल,ललिता बंसल, दीप्ति सरावगी ,प्रशिक्षक सुभाष अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन जीवाजी क्लब में 18 एवं 19 अक्टूबर को किया जाएगा।