लोकसभा चुनाव की रणनीति – स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी दावेदारों के नाम; कांग्रेस की बैठक हो रही है पीसीसी में

लोकसभा चुनाव की रणनीति - स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी दावेदारों के नाम; कांग्रेस की बैठक हो रही है पीसीसी में

भोपाल । मप्र की 29 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस की काफी महत्‍वपूर्ण्‍ बैठक हो रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल और सदस्य परगट सिंह और कृष्णा अल्लावेरू मुख्य रूप से मौजूद हैं। इस बैठक में एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए नियुक्त समन्वयकों से फीडबैक लिया जा रहा है। पीसीसी में आज स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल सभी 29 लोकसभा समन्वयकों से चर्चा कर उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट बंद लिफाफे में लेंगी।

क्लस्टर बनाकर दी जिम्मेदारी
एआईसीसी ने हिंदी भाषी राज्यों का क्लस्टर बनाकर स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है। इसमें गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन और दीव और दादरा व नागर हवेली के लिए तीसरी स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। रजनी पाटिल को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, कृष्णा अल्लावुरु और परगट सिंह इसके सदस्य हैं। ये तीनों नेता बैठक में शामिल हैं।

दो बैठकें होनी है –
शनिवार सुबह 11 बजे से कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक की शुरूआत हो चुकी थी।इस बैठक के तुरंत बाद दोपहर 2 बजे मप्र कांग्रेस लोकसभा प्रभारियों की बैठक होनी तय है। इन बैठकों में मध्यप्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा रजनी पाटिल सदस्य परगट सिंह, कृष्णाअलीवरु की उपस्थिति और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बैठक की अध्यक्षता में होगी।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया है कि इन दोनों बैठकों में दोनों समितियों के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। राजीव सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष पाटिल एवं सदस्य परगट सिंह एवं कृष्णाअलीवरु इन बैठकों के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। लोकसभा चुनाव के सभी संभावित आवेदक भी इन तीनों नेतागणों से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश कर सकेंगे।

Back to top button