मप्र में बारिश से पहले बढ सकती है हल्की ठंड
मप्र में बारिश से पहले बढ सकती है हल्की ठंड
भोपाल। मौसम वभिाग करवट ले रहा है। जानकारों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से पहले मध्यप्रदेश में दिन-रात के टेम्प्रेचर में हल्की गिरावट हुई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों में दिन का पारा 1 डिग्री से ज्यादा लुढ़क गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी है। मंगलवार रात पचमढ़ी 11.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में सबसे ज्यादा रात का तापमान नरसिंहपुर में 19.4 डिग्री रहा। 10 से ज्यादा शहरों में रात का पारा 15 या इससे कम रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 नवंबर को उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है, जिसका असर मध्यप्रदेश में भी होगा। यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो सकता है। बारिश हुई तो यह सीजन का पहला मावठा होगा। मौसम केंद्र के फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, सिस्टम की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पश्चिमी हिस्से के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
कब, कहां हो सकती है बारिश
• 25 नवंबर को प्रदेश में बादल छा सकते हैं।
• 26-27 नवंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में असर रहेगा।
• 27-28 नवंबर को भोपाल समेत पश्चिमी मप्र में बारिश की संभावना है।