आइये दुवाएं लेने चलें जरुरतमंदो की बस्ती में
आइये दुवाएं लेने चलें जरुरतमंदो की बस्ती में
चलित आनंदम केन्द्र, मदद से आनंद की ओर
चम्बल कॉलोनी पार्क से मुरैना की आनन्दम टीम संचालक दीपक भोला के नेतृत्व में 6 किलोमीटर दूर निर्धन बस्ती पहुंची।
कुछ दिनों से एकत्रित किए गए कपड़े और अन्य सामान लेकर जब टीम बस्ती में पहुंची तो महिलाएं, पुरुष और बच्चे बहुत खुश हुए। कई बच्चे तो नाचने भी लगे।
मुरैना शहर के निवासी श्री निहार मित्तल और श्रीमती सुधा अग्रवाल जी ने इस बार बहुत ही सुंदर पैंट, शर्ट, बच्चों के कपड़े आदि वस्त्र जो प्रयोग में नहीं आ रहे थे उसे दीपक भोला को घर बुलाकर प्रदान किए।
दोनों परिवारों के सदस्यों ने बताया कि वे काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे थे कि उनके घर के रखे हुए नए कपड़े किसी के काम आ सके लेकिन उन्हें कोई माध्यम नहीं मिल रहा था।
अब चलित आनंदम केन्द्र, मुरैना के माध्यम से उनका इन्तजार समाप्त हो गया । उन्होंने चलित आनंदम टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उनका भी मानना है कि ऐसे कार्यों से आत्मिक संतुष्टि और आत्मीय आनंद प्राप्त होता है।
कई प्रकार के सामान जैसे कपड़े, जूते आदि मणिंद्र कौशिक और क्षमा कौशिक ने भी जरुरतमंद बच्चो, महिलाओ और पुरुषों को बांटे।
चलित आनंदम केन्द्र, मुरैना की टीम में दीपक भोला के साथ नीतू भारद्वाज, मणिंद्र कौशिक, क्षमा कौशिक और आभा मिश्रा ने भी निर्धन बस्ती में कई परिवारों को सामान बांटकर आत्मिक आनन्द प्राप्त किया।