सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़गढ़ में लगाया कुष्ठ रोग निदान शिविर; कुष्ठ रोग निदान शिविर में दिये गये रोगियों को एमसीआर सैंडल
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़गढ़ में लगाया कुष्ठ रोग निदान शिविर; कुष्ठ रोग निदान शिविर में दिये गये रोगियों को एमसीआर सैंडल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशन में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी पहाड़गढ़ डॉ. अनुभा माहेश्वरी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़गढ़ में कुष्ठ रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय मुरैना से एमओ डॉ. चंद्रकांत दुबे, डॉ. पुष्कर दुबे, एनएमए कमलेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार गौतम, एमपीएस मोहन गोंड, साबित सिंह तथा पहाड़गढ़ विकासखंड के संभावित कुष्ठ रोगी मौजूद थे।
शिविर में लोगों को डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया। डॉ. अनुभा महेश्वरी ने सुन्नपन वाले कुष्ठ रोगियों को एम सीआर सैंडल वितरित किए। डॉ चंद्रकांत दुबे ने उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नियमित उपचार से कुष्ठ रोग ठीक हो जाता है।
सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर इसका ईलाज निशुल्क किया जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अगर किसी भी व्यक्ति के शरीर के रंग में हल्के फीके दाग धब्बे जिन में सुन्नपन हो, वह व्यक्ति कुष्ठ का संभावित हो सकता ह। अगर आसपास ऐसे संभावित व्यक्ति दिखाई दे तो उनको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ की जांच के लिये अवश्य भेजें।