स्वीप गतिविधि के तहत चुनाव आयोग के लोगो एवं ज़िला निर्वाचन की थीम ’’मुरैना वोट करेगौं’’ : टी शर्ट एवं कैप की लॉनचिंग
स्वीप गतिविधि के तहत चुनाव आयोग के लोगो एवं ज़िला निर्वाचन की थीम ’’मुरैना वोट करेगौं’’ : टी शर्ट एवं कैप की लॉनचिंग

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में मतदाता मित्रों को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत चुनाव आयोग के लोगों व मुरैना जिला निर्वाचन की थीम लोगों ’’मुरैना वोट करेगा’’ की टी-शर्ट व केप की लॉन्चिंग की गई। इस दौरान जनपद पंचायत मुरैना के सभागार में समूह की दीदियों व एक ग्राम से एक समाज सेवी व्यक्ति को मतदान मित्र बनाया गया।
दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मतदाता मित्रों को 70 प्रतिशत मतदान का संकल्प व आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी जनपद सीईओ मुरैना श्री महावीर सिंह जाटव ने दी। जिसमें बैनर लगाकर मतदाता जागरूकता स्लोगन का पाठ, रैली निकाल कर जागरूकता से संबंधित नारे एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ सम्मिलित थी। सभी से शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करते हुए रैली भी निकाली गई। मौके पर डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं 110 स्वीप सखी दीदियां मौजूद थीं।