मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ललितपुर-खजुराहो-महोबा खंड निरीक्षण
आज दिनांक 20.10.23 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा ललितपुर-खजुराहो-महोबा रेलखंड का संरक्षा की दृष्टि से सघन निरीक्षण किया | श्री दीपक कुमार ने सर्वप्रथम ललितपुर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं सहित विकास कार्यों की समीक्षा की । इसके पश्चात उन्होंने ट्रेन सञ्चालन ऑपरेटिंग पैनल कक्ष तथा कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया | उन्होंने ललितपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया | इसके पश्चात उन्होंने टीकमगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया, जिसमें द्वितीय प्लेटफार्म का निर्माण कार्य, नए FOB के निर्माण कार्य की प्रगति, कोर्ड लाइन तथा निर्माणाधीन माल गोदाम के व्हार्फ़ को देखा और समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को आवश्यक निर्देश दिए |
इसके पश्चात उन्होंने मार्ग में आने वाले छतरपुर, खजुराहो आदि स्टेशनों का संरक्षा दृष्टि से सघन निरीक्षण किया | तत्पश्चात उन्होंने महोबा – झाँसी रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य को विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से देखा।
“विंडो ट्रेलिंग” निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है, जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टामलेशन, सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, महोबा से झांसी के मध्य दोहरी लाइन की कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, मुख्य परियोजना प्रबंधक डी.पी गर्ग, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता श्री अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) श्री मायक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) श्री कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी कपिल गोयल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व् कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।