न्यूयॉर्क के गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत संधू के साथ खालिस्तानी समर्थकों ने की बदसलूकी

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों ने बदसलूकी की। दरअसल, संधू सोमवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड गुरुद्वारे में गुरु परब (गुरु नानक जयंती) मनाने के लिए पहुंचे थे। यहां खालिस्तानी समर्थकों ने उन पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराने का आरोप लगाया। एक खालिस्तानी यह कहता सुनाई दे रहा है कि तुमने पन्नू को मरवाने की साजिश रची। संधू के साथ बदसलूकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें पूरी घटना के दौरान तरनजीत सिंह संधू बिल्कुल चुप दिखाई दे रहे हैं। जबकि गुरुद्वारे में मौजूद कुछ लोग खालिस्तान समर्थकों को पीछे की तरफ हटाते दिख रहे हैं।

गुरुद्वारे में खालिस्तानियों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की। जब तरनजीत सिंह संधू गुरुद्वारे से निकलने लगे तो एक प्रदर्शनकारी ने वहां खालिस्तानी झंडा फहराया। गुरुद्वारे में हुई धक्का-मुक्की के बाद संधू ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने घटना का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने लिखा- लॉन्ग आइलैंड में लोकल संगत में हिस्सा लेकर अच्छा लगा। कीर्तन सुना और गुरु नानक के एकता, समानता के संदेश के बारे में बात की। यह घटना उस वक्त हुई, जब हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत ने अमेरिका में आतंकी पन्नू को मरवाने की साजिश रची, जिसे वहां के प्रशासन ने नाकाम कर दिया। न्यूयॉर्क के गुरुद्वारे में संधू के खिलाफ प्रदर्शन कराने का आरोप हिम्मत सिंह नाम के एक शख्स पर लगा है।

60 दिन में दूसरा मामला

बीते दो महीने में यह दूसरा ऐसा मामला है, जब भारतीय डिप्लोमैट के साथ खालिस्तानी समर्थकों ने बदसलूकी की है। संधू से पहले सितंबर में ब्रिटेन में भारत के हाई कमिश्नर विक्रम दोराईस्वामी के साथ भी स्कॉटलैंड के ग्लासगो गुरुद्वारे में अभद्रता की गई थी। भारत ने इस तरह की बढ़ती घटनाओं का विरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button