केजरीवाल और मान को सिंगरौली में जनसभा की अनुमति नहीं
केजरीवाल और मान को सिंगरौली में जनसभा की अनुमति नहीं

भोपाल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को सिंगरौली में जनसभा की अनुमति नहीं मिली है। वे दोनों नेता सिंगरौली में रोड शो करने पहुँच गए हैं। प्रशासन ने इसका कारण तकनीकि बनाया है। केजरीवाल के मप्र आने से यहां की राजनीति में सियासी चर्चा तेज हो गई है।जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विंध्य में पार्टी की एंट्री हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि विंध्य के माध्यम से पार्टी मप्र में प्रवेश कर सकती है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम मान दोनों नेता आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल के समर्थन में गुरुवार को रोड शो करने आये हैं।
समन को बताया गैर कानूनी
आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने इडी के समन को गैर कानूनी बताया है। उन्हें आज ईडी कार्यालय जाकर जवाब देना था किंतु इसके बदले में उन्होंने जवाब भेज दिया है। केजरीवाल का कहना है कि नोटिस में इस बात का जिक्र नहीं है कि आखिर किस विष्य में बुलाया जा रहा है। स्थिति साफ न होने के कारण् केजरीवाल का कहना है कि इस प्रकार की नोटिस गैर कानूनी ही होती है।