कर्ण समाज फूल डोल ग्यारस महोत्सव मनायेंगे

कर्ण समाज फूल डोल ग्यारस महोत्सव मनायेंगे

ग्वालियर,डबरा ,भिण्ड,मुरैना, जौरा,आदि जगहों से हजारों की संख्या में युवाओं की वाहन रैली गगनभेदी नारों के साथ युवा समाज सेवी अनिल सिंह राजपूत,नागेन्द्र सिंह राजपूत,देव कर्ण, पंकज राजपूत,प्रमोद कर्ण नारायण विहार कालोनी ग्वालियर,वीरेंद्र प्रताप राजपूत जौरा डबरा से कुनाल सिंह,मगरौनी से राजेश कर्ण,राकेश कर्ण, इन्दरगढ़ दतिया से प्रहलाद सिंह कर्ण, युवाओं के हृदय सम्राट जबलपुर हाईकोर्ट एडवोकेट दुर्गा सिंह राजपूत सहित हजारों युवाओं के नेतृत्व में वाहन रैली श्री राम जानकी मंदिर प्राचीन अखाड़ा नरवर में पहुंचेगी. स्टेट बैंक चौराहे ग्वालियर में पत्रकार सूरज सिंह राजपूत, समाज सेवी देवेन्द्र कर्ण,प्रमोद कर्ण,रामू कर्ण के सहयोग से चाय नाश्ता वाहन रैली का भव्य स्वागत होगा , उसके बाद विशाल वाहन रैली का स्वागत मप्र कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील शर्मा हरी झंडी दिखाकर विदा करेंगे,नरवर कार्य क्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष लटुरीमल सासना होंगे,क्षत्रिय कर्ण राजपूत,कर्ण,कंडेरे, समाज हर वर्ष फ़ूल डोल ग्यारस महोत्सव मनाते हैं। सम्पूर्ण भारत में निवास कर रहे कर्ण समाज बन्धु हजारो की संख्या में सामूहिक रूप से शामिल होते हैं।24/9को बाबा श्याम जी मंदिर बिरला नगर ग्वालियर से वाहन रैली प्रारम्भ होगी,
25/9 को मंदिर में सुबह 10बजे से आरती पूजा पाठ ११ बजे मंदिर परिसर से राम-जानकी मां का डोला सिंध गंगा मैया में स्नान के लिए वाद्य यंत्र संकीर्तन करते हुए जायेंगे।
दोपहर 12बजे भगवान जी का डोला बाजार में रुकेगा जहां भजन कीर्तन के साथ भगवान विश्राम करेंगे
3बजे शाम को डोला बाजार से सिंध गंगा मैया के लिए जाएगा। वैदिक मंत्रों के उच्चारण करते हुए पूजा अर्चना कर के राम-जानकी मां को पावन पवित्र सिंध गंगा मैया में स्नान करायेंगे उसी समय श्री गणेश जी का गंगा मैया में विसर्जन किया जाएगा,
शाम 6 बजे स्नान करके भगवान जी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगें,7 बजे पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों के उच्चारण करते हुए राम-जानकी मैया भवन में विराजमान होंगे,
7कर30 मिनिट से भक्त गणों को प्रसादी वरिष्ठ समाजसेवी हरिप्रसाद बड़ेसरे शिवपुरी वाले करेंगे।रात 9 बजे से सामाजिक चर्चाओं के लिए मंच का संचालन सुबह4बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button