कमलनाथ पहुंचे दतिया,मां पीतांबरा मंदिर पहुंच कर वनखण्डेश्वर महादेव का किया अभिषेक

कमलनाथ पहुंचे दतिया,मां पीतांबरा मंदिर पहुंच कर वनखण्डेश्वर महादेव का किया अभिषेक

दतिया। पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम पीतांबरा पीठ मंदिर में राजसत्ता की देवी मां बगलामुखी के दर्शन कर पूजा पाठ किया। इसके बाद पूर्व सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र भारती के पक्ष में किला चौक पर जनसभा की। इस दौरान मंच से कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर राजेंद्र भारती और अवधेश नायक को मंत्री बनाएंगे। दतिया में रैली को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, ‘प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार से होने लगी है। जिसके पास 50 एकड़ जमीन है, वह पैसा देकर गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवा रहे हैं। मंदिर या मस्जिद बनवाने से कोई निवेश नहीं आता है। निवेश उत्तम होता है जब किसी उद्योगपति को प्रदेश पर भरोसा हो। उद्योगपति हरियाणा और पंजाब में अपना उद्योग लगाता है।’
कमलनाथ ने कहा कि उद्योगपति कहते हैं। मध्य प्रदेश में कौन जाएगा। वहां तो पैसा दो और काम लो, कि स्थिति है। उन्होंने दतिया के लोगों को जिले में एक उद्योग स्थापित करने का वचन भी दिया। सभा शुरू करने से पहले कहा कि जब भी मे दतिया आता हूं तो दतिया के बेसन के लड्डू की याद आती है। दतिया में बेसन का लड्‌डू पीतांबरा पीठ में प्रसाद के रूप में मिलता है।

कमलनाथ ने कहा कि, ‘2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो मैंने प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। पहली किस्त में दतिया के 71 हजार किसानों का कर्जा माफ किया। मैंने कौन-सी गलती की ? कौन-सा पाप किया, बताए जरा। मैंने 1 हजार गौशालाएं बनवा दी। कौन-सा गुनाह किया ? मैंने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी। अब कितना आता है। 100 यूनिट फ्री और 200 यूनिट हाफ कर दिया। बीमा के लिए पैसे दिए। मैंने तो अपनी नीति और नियत का परिचय दियादरअसल, दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने कांग्रेस की ओर से राजेंद्र भारती मैदान में हैं। भारती साल 2018 का चुनाव महज 2600 वोट से हार गए थे। इस बार भी यहां कांटे की टक्कर है। कांग्रेस ने पहले अवधेश नायक को दतिया से टिकट दिया था। हालांकि, कार्यकर्ताओं की मांग के बाद उनका टिकट काटकर कांग्रेस ने राजेंद्र भारती को उम्मीदवार बनाया। भारती पूरे दमखम के साथ ये चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश की जनता ही गवाह है।

इसी कड़ी में भाजपा सैकडों कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली। सभा में राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया जी,AICC के पर्यवेक्षक केशर कुमार सेवड़ा विधायक घनश्याम कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर महेंद्र बौद्ध,स्टार प्रचारक राधेलाल बघेल,बृजेंद्र कुमार व्यास डमडम,संगठन प्रभारी भगवान सिंह तोमर सहप्रभारी संजय सिंह राठौर,सह प्रभारी वीरेन्द्र हर्षाना,पूर्व विधायक,राम पांडेय,संभागीय मीडिया प्रभारी आर पी,चंबल संभाग प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्य प्रताप परमार, अली जैदी उर्फ चांद भाई,महेश गुलवानी,अशोक दांगी बगदा सुरेश झा,राजू दांगी,बद्री समाधिया,प्रीतम मित्रा,सरनाम सिंह राजपूत,गुड्डी अजय शुक्ला नंदनी कुशवाह,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button