कमलनाथ जी आपको सीएम की कुर्सी पर देखना है तारीख बताइए- ठाकरे

कमलनाथ जी आपको सीएम की कुर्सी पर देखना है तारीख बताइए- ठाकरे

शिवाजी की प्रतिमा अनावरण के मौके पर आदित्‍य ठाकरे का बडा बयान
भोपाल। मप्र में चुनाव होने में अभी दो माह का समय है लेकिन बडबोले बयान अभी से सुनाई देने लगे हैं।बता दें कि छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने आए शिवसेना उद्धव गुट के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने बडा बयान दिया है । उनका कहना है कि ‘कमलनाथ से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है? मुझे आपको वापस सीएम की कुर्सी पर देखना है। मध्यप्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है।’
जनसभा उन्होंने मंच से 2014 से पहले और अब के गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम जनता से पूछे। इंडिया का जिक्र करते हुए उन्‍होंने भाजपा को जमकर घेरा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, ‘भाजपा अब नया मुद्दा ला रही है- सनातन धर्म।’
यह पहली बार है, जब महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट के नेता मध्यप्रदेश में एक साथ नजर आए। दोनों दल गठबंधन का भी हिस्सा हैं। पहली बार इस गठबंधन के नेता के साथ कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में मंच साझा किया है। मंच पर छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गृहक्षेत्र है। वे यहां से लंबे समय तक सांसद रहे और वर्तमान में विधायक भी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले महीने अगस्त में पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। यह महाराष्ट्र से लगा हुआ क्षेत्र है। दिलचस्‍प बात यह है कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोग रहते हैं।
बाला साहब ने कहा था शिवसेना इमरजेंसी को सपोर्ट कर रही
कमलनाथ ने कहा, ‘इमरजेंसी के समय संजय गांधी ने बाला साहब से बात की। मुझे मुंबई जाने के लिए कहा। मैंने पूछा- क्यों जाना है, क्या बात करना है? उन्होंने कहा कि बाला साहब को कनविंस करिए कि आप इमरजेंसी को सपोर्ट करें। मैं मुंबई गया। तब आदित्य पैदा नहीं हुए थे। बाला साहब से ढाई घंटे बात की। वे बातचीत के बड़े शौकीन थे। मैंने कहा कि आप जानते हैं कि देश में इमरजेंसी है। इतनी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। उन्होंने मुझे बीच में टोकते हुए बोला कि शिवसेना आपको सपोर्ट कर रही है।’
भारत सनातन धर्म का देश, भाजपा की राजनीति बांटने की
कमलनाथ ने कहा, ‘भाजपा और इसकी राजनीति को पहचानने का समय आ गया है। 2014 में लंबी – चौड़ी बातें की, 19 में राष्ट्रवाद- सर्जिकल स्ट्राइक, अब ये ध्यान मोड़ने के लिए मुद्दा ला रहे हैं सनातन धर्म। रोज सनातन धर्म की बात करेंगे। भारत सनातन धर्म का देश है। क्या मुझे खड़े होकर यहां कहना पड़ेगा कि मैं पुरुष हूं, यह तो अपने आप में स्वाभाविक बात है। इनकी राजनीति बांटने की राजनीति है।’
शिवाजी की प्रतिमा को लगने से कमलनाथ ने ही रोका था – शिवराज
भोपाल।पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को घेरा है ।श्री चौहान ने कहा, ‘ये वही कमलनाथ हैं, जिन्होंने सौंसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा नहीं लगने दी थी। छत्रपति शिवाजी का अपमान करने का काम कमलनाथ ने किया था। उस समय हमारी सरकार नहीं थी लेकिन मैं खुद गया था, सौंसर में मैंने आंदोलन किया था।’
उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो नकली और मौसमी होते हैं, वह राम की भी पूजा करते हैं। अब छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं। नकली चेहरा सामने आए और असली सूरत छिपी रहे, इसका सटीक उदाहरण कमलनाथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button