छिंदवाडा में कमलनाथ करवा रहे 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव; तीन चरणों में लिखा जायेगा 4.31 करोड राम नाम
छिंदवाडा में कमलनाथ करवा रहे 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव; तीन चरणों में लिखा जायेगा 4.31 करोड राम नाम
भोपाल। कांग्रेस के हाई कमान ने भले ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता ठुकरा दिया है,लेकिन कांग्रेस के ही अन्य नेता हाईकमान के इस निर्णय से सहमत नहीं हैं। कई नेता तो अयोध्या हो भी आये तो कई जाने की तैयारी में हैं।
इतना ही नहीं मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गृह नगर छिंदवाड़ा में 4 करोड़ 31 लाख राम नाम लिखवा रहे हैं।यह राम नाम लिखा पत्रक को अयोध्या भेजा जायेगा।इसके लिये तीन चरणों में 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव का आयोजन किया गया है।
बता दें कि छिंदवाड़ा की मारूति नंदन सेवा समिति ने 21 दिनों का श्रीराम महोत्सव का आयोजन किया गया है। समिति के पदाधिकारी और स्वयंसेवक लोगों को राम नाम का पत्रक बांट रहे हैं। लोगों से कहा जा रहा है कि इस पर 108 बार राम नाम लिखकर उन्हें वापस कर दें।
छिंदवाड़ा के सिमरिया स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का प्रबंधन इसी समिति के हाथ में है। कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ इस समिति के संरक्षक हैं। मंदिर भी कमलनाथ ने ही बनवाया है। समिति की कोशिश है कि राम नाम के इस रिकॉर्ड संग्रह को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान ही अयोध्या पहुंचा दिया जाये।
जानकारों का कहना है कि कमलनाथ इसके जरिए क्या हासिल करना चाहते हैं ये वही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये आयोजन कांग्रेस की रीति-नीति से मेल नहीं खा रहा है। वहीं, समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि ये कोई राजनीतिक आयोजन नहीं है। राम सबके हैं।
इस प्रकार के आयोजन को सियासी चश्मे से देखना उचित नहीं होगा। आयोजकों का कहना है, अब हर भक्त तो इस अवसर पर अयोध्या नहीं जा सकता, इसलिए कोशिश है कि राम नाम लिखे पत्रकों के जरिए भक्तों की भावना अयोध्या पहुंच जाए।
नर्मदा, गंगा और सरयू के जल का होगा छिड़काव
राम नाम लिखे इन पत्रकों की अयोध्या तक की यात्रा भी खास रहेगी। जिले भर के तमाम पुजारी और मारूति नंदन सेवा समिति के पदाधिकारी विशेष बसों से लेकर इन्हें अयोध्या के लिए रवाना होंगे। रास्ते में पड़ने वाली पवित्र नदियां नर्मदा, गंगा और सरयू के घाटों पर यह कारवां रुकेगा। यहां नदियों के पवित्र जल से इन पत्रकों को सिंचित किया जाएगा।
कमलनाथ-नकुलनाथ की तस्वीर वाला राम रक्षा स्त्रोत बंट रहा
श्रीराम महोत्सव के दौरान छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले में रामरक्षा स्त्रोत की पुस्तिका भी बांटी जा रही है। इस पुस्तिकाओं के कवर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की तस्वीर छपी है। राम रक्षा स्त्रोत भगवान राम की स्तुति में रचे गए संस्कृत पदों का संग्रह है। इसमें 38 श्लोक हैं। इसकी रचना बुध कौशिक ऋषि ने की थी।