संयुक्त कलेक्टर श्री नाडिया ने कलेक्ट्रेट में 85 आवेदनों पर की सुनवाई
संयुक्त कलेक्टर श्री नाडिया ने कलेक्ट्रेट में 85 आवेदनों पर की सुनवाई
प्रदेश सरकार के निर्देशन में जनसुनवाई प्रत्येक कार्यालय में प्रति मंगलवार को पूर्वान्ह 11 से दोपहर 01 बजे तक करने के निर्देश है। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में 05 मार्च, मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर श्री राजन नाडिया ने कलेक्ट्रेट में 85 आवेदन पत्रों को सुना। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, नामान्तरण, पेंशन, खाद्यान्न, स्कूल, आवास, शिक्षा, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।