संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने 3 मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर बीएलओ के कार्य का किया अवलोकन
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने 3 मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर बीएलओ के कार्य का किया अवलोकन
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने शनिवार को मुरैना नगर निगम के तीन मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर बीएलओ से रूबरू होकर उनके कार्य का अवलोकन किया। विदित है कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदाता सूची का शुद्धिकरण कार्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार किया जा रहा है जिस कार्य का उन्होंने अवलोकन किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना मुरैना एसडीएम श्री बीएस कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्रीमती रूचिका चौहान ने कहा कि जब तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) निष्ठा व निष्पक्षता के साथ घर-घर जाकर सर्वे नहीं करेगा तब तक सूची बेहतर नहीं हो सकती है। इसलिये मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पूर्व त्रुटि रहित मतदाता सूची निर्मित किया जाना ही निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य है।
इसकी पूर्ति हेतु मध्यप्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मुरैना के तीन मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। मतदाता सूची की शुद्धता के लिये बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण करने मुरैना शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 36 कन्या माध्यमिक शाला रूई की मण्डी पूर्वी भाग मुरैना, मतदान केन्द्र क्रमांक 57 गंगा पब्लिक स्कूल सब्जी मण्डी के पास मध्य भाग तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 68 लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल उत्तरी भाग का अवलोकन श्रीमती चौहान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बीएलओ से सहज चर्चा करते हुये कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से रूबरू होना आवश्यक है। इसके साथ ही मतदाता सूची में नये नाम बढऩे एवं मृत्यु अथवा स्थानांतरित होने पर नाम हटाने तथा नवविवाहिता के क्षेत्र में निवास तथा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में बढ़ाये जाने के विषय में चर्चा की।
हर हाल में एक भी नवयुवा मतदान से वंचित न होने पाये, इसके लिये सूची में नाम दर्ज करना आवश्यक है। आगामी समय में संभावित लोकसभा चुनाव की तैयारियां निर्वाचन आयोग द्वारा आरंभ कर दी गईं हैं। आगामी माह की 8 फरवरी को मतदाता सूचियों के होने वाले अंतिम प्रकाशन से पूर्व बूथ लेबिल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर सर्वे के दौरान मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य कर रहे हैं। बीएलओ को निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश भी प्रदान किये।