जियो का वायरलैस हाई-स्पीड डेटा सर्विस हुआ शुरू, अब 5000 से भी ज्यादा शहरों में एयरफाइबर की सुविधा

जियो का वायरलैस हाई-स्पीड डेटा सर्विस हुआ शुरू, अब 5000 से भी ज्यादा शहरों में एयरफाइबर की सुविधा

जियो ने कुछ दिन पहले अपनी सर्विस को मॉर्डन बनाने की कोशिश करते हुए अपने ग्राहकों को एयरफाइबर की सुविधा दी। इसके लिए जियो ने पिछले साल सितंबर के महीने में जियो एयर फाइबर को लॉन्च किया था। जियो ने कई हजार शहरों में इसकी सर्विस को पहुंचा दिया है। अगर आप भी जियो एयर फाइबर का कनेक्शन लेते हैं तो आप इससे 1Gbps तक की स्पीड पा सकते हैं।

जनवरी तक जियो ने अपनी इस सर्विस को 3939 छोटे-बड़े शहरों तक पहुंचा दिया था, वहीं मार्च 2024 तक जियो ने अपनी इस सर्विस का विस्तार 5353 शहरों तक पहुंचा दिया है। जियो अपनी इस सर्विस को देश के उन क्षेत्रों तक पहुंचाएगा, जहां जियो ने 5G SA (स्टैंडएलोन) नेटवर्क्स पेश किए हैं। इसका मतलब है कि कंपनी जहां-जहां 5जी सर्विस को पहुंचाती जाएगी, वहां-वहां अपनी एयरफाइबर सर्विस की शुरुआत भी करती जाएगी।

आपको बता दें कि जियो एयरफाइबर का पहला प्लान प्रतिमाह 599 रुपये का है। इस लिस्ट में सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है, जिसके साथ जीएसटी भी देना पड़ता है, इस प्लान में आपको को 30MBPS की स्पीड से 1TB मंथली इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान में कंपनी 550 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है। इसमें आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जियो एयर फाइबर का दूसरा प्लान 899 रुपये का आता है। यह प्लान भी आपको 6 महीने या फिर 12 महीने की वैलिडिटी के साथ ही मिलेगा। इस प्लान में भी आपको पहले वाले प्लान की तरह डिज्नी प्लस हॉट स्टार, सोनी लिव, जी5 जैसे कई सारे ओटीटी ऐप्स के साथ 550 से ज्यादा टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से फ्री मिलता है। इस प्लान में आप 100Mbps की स्पीड से 1000GB तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

जियो एयरफाइबर का नया कनेक्शन लगवाने के लिए यूज़र्स को जियो की आधिकारिक वेबसाइट या माय जियो ऐप पर जाना होगा। इसके अलावा यूज़र्स व्हाट्सऐप के जरिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल करके भी जियो एयरफाइबर सर्विस की बुकिंग कर सकते हैं, इसके अलावा ग्राहक अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर भी एयरफाइबर कनेक्शन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Back to top button