Jio ने लॉन्च किया FanCode सब्सक्रिप्शन प्लान

Jio ने लॉन्च किया FanCode सब्सक्रिप्शन प्लान

रिलायंस जियो ने स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है इसमें स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स के बारे में इन डेप्थ एनालिसिस और रियल टाइम अपडेट मिलता है फैनकोड के पास 2024 और 2025 सीजन के लिए भारत में फॉर्मूला 1 के एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्ट अधिकार हैं यूजर्स स्मार्ट टीवी मोबाइल फोन और टैबलेट पर फैनकोड पर देख सकते हैं।

JioAirFiber और JioFiber कस्टमर्स को इसके लिए 1199 रुपये देने होंगे। और उससे अधिक की प्लान की सदस्यता उन्हें कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड एक्सेस का अधिकार देगी। Jio मोबिलिटी प्रीपेड यूजर्स मौजूदा 398 रुपये, 1198 रुपये, 4498 रुपये और 3333 रुपये के वार्षिक प्लान के लिए देने होंगे।

प्रीमियम फैनकोड कंटेंट: इसमें फैनकोड एक्सक्लूसिव स्पोर्ट कंटेंट का जियो टीवी और जियो टीवी ऐप के जरिये आनंद मिलता है।

एफ1 एक्सेस: फैनकोड के पास 2024 और 2025 सीजन के लिए भारत में फॉर्मूला 1 के एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्ट अधिकार हैं यूजर्स स्मार्ट टीवी, मोबाइल फोन और टैबलेट पर फैनकोड पर देख सकते हैं।

Extensive Coverage: यहां स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स के बारे में इन डेप्थ एनालिसिस और रियल टाइम अपडेट मिलता है एक्सेस मैच हाइलाइट्स, डिटेल्स आँकड़े और फैंटेसी स्पोर्ट्स इनसाइट मिलती हैं।
ब्रेकिंग न्यूज: यहां इंडियन क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज मिलती है।

नया एनुअल प्रीपेड प्लान: जियो ने 3,333 रुपये में एनुअल प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है इसमें 2.5 जीबी डेटा मिलता है यह प्लान भी कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन में शामिल है।

Back to top button