जियो ने बंद किए OTT प्लान

जियो ने बंद किए OTT प्लान

रिलायंस जियो ने बीते कुछ दिनों पहले ही अपने प्लान की कीमतों को अपडेट किया है भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ये टैरिफ 3 जुलाई से प्रभावी हुए है इस के तहत कंपनी ने मंथली, 3 महीने वाले प्लान और सालाना प्लान वाले प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों को 12% से लेकर 27% तक की बढ़ा दिया है जहां कुछ प्लान की कीमतों को अपडेट किया गया है वहीं OTT के साथ आने वाले कुछ प्लान को डिस्कंटिन्यू कर दिया है इस लिस्ट में अमेजन प्राइम, SonyLIV और अन्य OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन वाले प्लान शामिल है यहां हम आपको इन प्लान के बारे में बताएंगे. आइये इसके बारे में जानते है।

ये प्लान्स हुए बंद

जियो पहले अपने कस्टमर्स के लिए OTT प्लेटफॉर्म वाले 21 प्लान लाता था हालांकि जियो के अपने प्लान की कीमतों को बढ़ाने के बाद कंपनी 14 प्लान को हटा दिया और 7 प्लान को ही एक्टिव रखा. यह कदम मुख्य डेटा और कॉलिंग सेवाओं को प्राथमिकता देने की दिशा में काम करता है।

इसके साथ ही Jio ने 398 रुपये और 1198 रुपये वाले प्लान भी बंद कर दिया हैं इस प्लान के साथ कंपनी JioTV का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने लोकप्रिय 331 रुपये वाला प्लान भी बंद कर दिया है, जिसमें 40GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी, Disney+ Hotstar की सुविधा मिलती है।

Back to top button