झारखंड पुलिस ने फिरोज अली को गिरफ्तार किया, नाबालिगों से छेड़खानी का मामला

रांची: रांची में एक युवक स्कूटी से घूमता हुआ नाबालिग लड़कियों के साथ गंदी हरकत और छेड़खानी करता था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. इस आरोपी का नाम फिरोज अली है, जिसके पिता ने देश की सेवा की. वहीं बेटा अपनी हरकतों से राज्य को शर्मसार कर रहा है.

दरअसल ये मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार से सामने आया था. वहां स्थित कन्या पाठशाला की नाबालिग लड़कियों के साथ फिरोज अली छेड़खानी करता था. वह कभी किसी छात्रा का दुपट्टा खींचता तो कभी उनके प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से टच करता था. जब लड़कियां इसका विरोध करती थीं, तो वह उन पर गंदे-गंदे कमेंट्स करता था. इसका CCTV फुटेज वाला वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.

पिता ने की देश की सेवा
हैरानी बात तो ये है कि आरोपी फिरोज अली जो हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाला रोड का रहने वाला है. उसके पिता ने आर्मी में रहकर देश की सेवा की, लेकिन देश के लिए मर मिटने की जज्बा रखने वाले वाले फौजी के बेटे फिरोज अली ने इतनी घिनौनी हरकत की और राज्य को शर्मसार कर दिया. एक फौजी का बेटा होते हुए भी फिरोज अली को अपनी हरकत पर शर्म नहीं आई.

सीएम सोरेन तक पहुंचा मामला
जहां पिता देश की रक्षा करते रहे. वहीं बेटा ऐसी हरकत कर रहा है. उसे देखकर पहचानने वाले पर 10 हजार का इनाम भी रखा गया था. आरोपी फिरोज अली सुबह-सुबह रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार की कन्या पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं से छेड़खानी करता था. वहीं दिन में वह एसी रिपेयरिंग का काम करता था. फिरोज अली की हरकतों का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था और उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.

Back to top button