झाँसी मंडल की पहली ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का शुभारंभ

झाँसी मंडल की पहली ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का शुभारंभ

आज दिनांक 02.02.24 को मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झांसी मंडल में करारी – चिरूला के मध्य पहली ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का शुभारंभ किया। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली सिग्नलिंग की अति आधुनिक प्रणाली है।

इस आधुनिक प्रणाली से लाइन कैपेसिटी में वृद्धि होगी और परिचालन सुगम होगा। अभी दो स्टेशनों के बीच केवल एक ही गाड़ी का संचालन पूर्ण ब्लॉक पद्धति में हुआ करता है अब ऑटोमेटिक सिगनलिंग से एक ब्लॉक क्षेत्र में अधिक गाड़ियों का संचालन संभव होगा।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजिनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनियर (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण और कर्मी उपस्थित रहे।

Back to top button