झाँसी मंडल ने किया पहली छमाही में 13.97% अधिक अर्जन
यात्री अर्जन में 18.86% की वृद्धि
झाँसी मंडल उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा अप्रैल-सितम्बर 2023 से, संचयी आधार पर, झाँसी मंडल की कुल आमदनी पिछले वर्ष के 874.02 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 996.13 करोड़ रुपये (यात्री, माल, विविध, अन्य आय सहित) रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 13.97 प्रतिशत अधिक है।
पिछले वर्ष की तुलना में यात्री अर्जन में 18.86% की वृद्धि हुई है। पिछ्ले वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में यात्री आय अर्जन से 400.51 करोड़ रुपये की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 476.03 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है । वहीँ पिछले वर्ष यात्रियों की संख्या प्रथम छमाही में 169.20 लाख रही थी जो कि वर्तमान वर्ष में 214.21 लाख है। यात्रियों की संख्या भी 26.60% की बढ़ोत्तरी हुई है।
संचयी माल भाड़ा आय (सितंबर 23 तक) में पिछले वर्ष की इसी अवधि के 448.24 करोड़ रुपये की तुलना में 475.40 करोड़ रुपये रही , जो 6.06% अधिक है।
झाँसी मंडल ने 2629.208 MT स्क्रैप निस्तारण से अब तक कुल ₹10.31 करोड़ का राजस्व अर्जित हो चुका है।