जन शिक्षण संस्थान का कौशल दीक्षांत समारोह सम्पन्न
सफल लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
दिनांक 12.10.2023 मुरैना, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा प्रशिक्षण उपरांत सफलता प्राप्त कर रोजगार कर रहे सफल लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करने के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन जीवाजी गंज मुरैना में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक शर्मा जिला पुरातत्व अधिकारी मुरैना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्णा समदरिया समन्वयक जिला कौशल विकास समिति तथा श्री दुर्गेश सिंह जिला प्रभारी मिशन अंकुर राज्य शिक्षा केन्द्र और संस्थान के बोर्ड मेम्बरस में श्रीमती मंजुलता गुप्ता व्याख्याता, शास.महा.ल.बाई.कन्या उच्च.माध्य.वि.क्र.-1 मुरैना एवं श्री एल.एस खरे प्रशिक्षक आईटीआई मुरैना उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं वंदना से किया गया। इसके पश्चात् संस्थान के निदेशक एवं पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों के स्वागत भाषण में संस्थान के निदेशक उमेश शर्मा ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान विगत 23 वर्षों से जिले में संचालित है और लगभग एक लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रशिक्षित कर चुका है जिसमें से लगभग 40 प्रतिशत लाभार्थी रोजगार/स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका अर्जित कर रहे हैं। आज कौशल दीक्षांत समारोह के माध्यम से सफल लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गेश सिंह ने मिशन अंकुर योजना की जानकारी दी एवं संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। तथा विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णा समदरिया ने अपने उद्बोधन में सफल लाभार्थियों को कौशल संबंधित जागरूकता प्रदान की एवं लोन आदि के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी ंएवं स्वाबलंवन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पुरातत्व अधिकारी श्री अशोक शर्मा ने लाभार्थियों के प्रशिक्षण के पश्चात् अपना व्यवसाय संचालित करने पर बधाई दी और संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम से नवीन लाभार्थियों को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं कौशल दीक्षांत की सराहना की। इसके उपरान्त सफल लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी कार्यक्रम अधिकारी नवलकिशोर, सहा. कार्यक्रम अधिकारी गिर्राज डण्डोतिया, रजत कुशवाह, लेखापाल आशीष कुमार , दीपक चौाहन एवं प्रशिक्षिका श्रीमती हेमलता गुप्ता, श्रीमती राधा गुप्ता, श्रीमती वंदना भदौरिया, कु. प्रीती पाचौरी, श्रीमती अर्चना राठौर, कु. मीनू धौर्य, श्रीमती शिल्पा गुप्ता सहित 126 लाभार्थी उपस्थित रहे।