भाजपा और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर जैन समाज नाराज समाज के लोगों ने दोनो प्रमुख दलों से मांगे थे टिकट

भाजपा और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर जैन समाज नाराज समाज के लोगों ने दोनो प्रमुख दलों से मांगे थे टिकट

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में इंदौर की सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस से कौन चुनाव लड़ेगा ये तस्वीर लंबे इंतजार के बाद साफ हो गई है लेकिन अनदेखी करने से जैन समाज दोनों ही दलों से नाराज है। गौर करनेवाली बात यह है कि आने वाले दिनों में एक-दो दिन में बड़ा निर्णय लेने की बात समाजजनों ने कही है। जैन समाज के लोगों ने दोनों ही पार्टियों से अपनी दावेदारी जताई थी लेकिन बीजेपी-कांग्रेस किसी से भी समाज को टिकट नहीं मिला है। जानिए कौन-कौन दावेदार थे और अब आगे जैन समाज क्या तय करने वाला है।

समाज का ये है कहना
प्रदेश में जैन समाजजनों का दावा है कि इंदौर शहर में समग्र जैन समाज के 2 लाख से अधिक मतदाता हैं। जो चुनाव परिणाम को नई दिशा देने में सक्षम हैं। साथ में वैश्य समाज भी जैन समाज के साथ में खड़ा है। जैन समाज के परिवार व्यवसायी, उद्योगपति और अन्य बड़े प्रतिष्ठानों से जुड़े हुए हैं। जानकारों का दावा है कि जैन समाज इंदौर के 10 लाख वोटों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। इस बात को राजनीतिक पार्टियां अनदेखा नहीं करें। जैन समाज किसी भी पार्टी की सरकार हो, सदैव सरकार के साथ खड़ा रहा है। सरकार को टैक्स रेवेन्यू देने में जैन समाज सदैव अग्रणी रहा है। ऐसे में समाज के लोगों को इंदौर में टिकट नहीं मिलने से समाजजनों में रोष है।

एक-दो दिन में निर्णय लेंगे क्या करना है
समाज के शिक्षित-युवा प्रत्याशी बीते कुछ सालों से लगातार समाजसेवा का काम कर रहे हैं। सभी इंदौर का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिट बैठते हैं। दोनों पार्टी बीजेपी और कांग्रेस में मिलाकर कुल 4 दावेदार जैन समाज के थे। जिसमें दीपक जैन टीनू, अखिलेश शाह, अक्षय कांति बम और स्वप्निल कोठारी। सभी ने अपनी-अपनी पार्टी के माध्यम से आगे तक पहुंच बनाई थी और उम्मीद थी कि पार्टी इन्हें टिकट देगी। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में काम करना भी शुरू कर दिया था। हम दोनों पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। एक-दो दिन में जैन समाज निर्णय करेगा कि हमें क्या करना चाहिए। चुनाव का बहिष्कार हम लोग नहीं करेंगे। हम देश हित का काम करते हैं। मतदान हमारा पूरा अधिकार है। हम उसका उपयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button