भोपाल और ग्वालियर में हो सकती बारिश

मौसम ले रहा है धीरे से करवट
भोपाल। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में धीरे से मौसम करवट ले रहा है। यही कारण् है कि मध्यप्रदेश के शहरों में गुरुवार सुबह कोहरा देखने काे मिला । इतना ही नहीं शाम होते ही रात के तापमान में भी बढ़त हुई है। प्रदेश के आधे से ज्यादा शहरों में बुधवार रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या इससे ज्यादा रहा है। पचमढ़ी से ठंडे राजगढ़, नौगांव और उमरिया रहे हैं।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार 29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इस कारण 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। बारिश होने के साथ ओले भी गिर सकते हैं। यानी नए साल की शुरुआत बदले हुए मौसम से ही होगी।
ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश के आसार है। वहीं, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में 28 और 29 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा।जानकारों का कहना है कि दो दिन बाद यानि कि 30 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे, जबकि 31 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।