एड्स के प्रति जनजागरूकता लाना आवश्यक: सिकरवार

ग्वालियर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित जनजागरूकता अभियान के दौरान लश्कर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि एड्स के प्रति जनजागरूकता लाना आवश्यक है।

ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जनसामान्य में एचआईवी की जागरूकता को बढ़ाने एवं जनसामान्य में एचआईवी के प्रति जो भय आदि को दूर करने के लिए विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। साथ ही एड्स पखवाड़े में 1 से 15 दिसंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवयर पर मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके राजौरिया ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर कई गतिविधियां की गई। जिसमें रेडियंट स्कूल शिवपुरी लिंक रोड में सुबह रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। ट्रांसपोर्ट नगर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फूलबाग चौराहे पर एनजीओ के सहयोग से रंगोली एवं केंडिल मार्च निकाला गया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस लेट कयूनिटी लीड की थीम पर मनाया।

उन्होंने बताया कि एड्स पखवाड़े में 1 से 15 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग की सभी संस्थाओं में परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही नर्सिंग कॉलेज में प्रतियोगिता एवं केंडिल मार्च, साइंस कालेज के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा रैली एवं जिला चिकित्सालय मुरार से जच्चा खाना मुरार तक रैली का आयोजन के साथ ही चिड़िया घर एवं फूलबाग चौपाटी पर नुक्कड़ नाटक, स्टोन क्रेशर उटीला, नगर निगम ग्वालियर व डबरा में जागरूकता सत्र एवं स्क्रीनिंग, एफएम रेडियो में संदेश प्रसारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button