इजराइल 4 दिन के सीजफायर के लिये माना, बदले में हमास छोड़ेगा 50 बंधक
जेरूशेलम। इजराइल हमास जंग के बीच कई दिनों से चल रही सीजफायर की डील पर इजराइली संसद ने मुहर लगा दी है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन के सीजफायर के प्रस्ताव को पास कर दिया है। इजराइली सरकार के अधिकारी ने बताया कि जिन बंधकों को छोड़ा जाएगा, उनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे होंगे। इन्हें हर दिन 12-13 बंधकों के ग्रुप में आजाद किया जाएगा। हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले इजराइल 1 दिन का सीजफायर करेगा। हिब्रू मीडिया के मुताबिक, जिन बंधकों को हमास छोड़ेगा उनमें 30 बच्चे, 12 महिलाएं और 8 माएं शामिल हैं। इसके अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि इस डील के तहत इजराइल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनमें महिलाओं और बच्चों को ही प्राथमिकता मिलेगी।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, ये डील का सिर्फ पहला फेज होगा, जो करीब 4-5 दिन तक चलेगा। इसके बाद इजराइल ने अगले 50 बंधकों के बदले 150 अतिरिक्त फिलिस्तीनियों को रिहा करने को कहा है। हर 10 बंधकों की रिहाई पर इजराइल 24 घंटे के सीजफायर के लिए भी तैयार हुआ है। इसके अलावा इजराइल ने 300 फिलिस्तीनियों के नाम की एक लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें वो रिहा कर सकता है। इनमें ज्यादातर बच्चों और महिलाओं के नाम थे।