बीजेपी द्वारा उत्तर प्रदेश सीटों की लिस्ट निकलने पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया एक डर है या खुद पर विश्वास ?

बीजेपी द्वारा उत्तर प्रदेश सीटों की लिस्ट निकलने पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया एक डर है या खुद पर विश्वास ?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने BJP के उम्मीदवारों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी अपने एक पोस्ट में कहा, ‘इसका मतलब साफ है बाकी पर भाजपा साफ है। पहली सूची में ही भाजपा ने अपनी हार मान ली है क्योंकि वो बगावत के डर से उन लोगों को भी दुबारा उम्मीदवार बना रही है जो अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में कोई काम नहीं करवाने की वजह से या फिर भ्रष्टाचारी होने के कारण खुद ही अपनी टिकट के लिए कोई उम्मीद नहीं कर रहे थे।”यादव ने इसी पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा,‘जो बोरिया-बिस्तर बांध कर निकलना चाहते थे उन्हें दुबारा दबाव बनाकर लड़ने के लिए कहा जा रहा है। ये अनमने लोग क्या विपक्ष का सामना करेंगे।’

सपा प्रमुख ने कहा,‘भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भी इस सूची के आने से गहरी हताशा है क्योंकि वो जनता के बीच अपने अधिकांश सांसदों के खिलाफ चल रही हवा से वाकिफ हैं।”

शनिवार को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का
ऐलान किया है। पार्टी ने केवल 4 नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि 44 मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट दिया है । आगरा लोकसभा सीट से एक बार फिर से एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया गया है, जो वर्तमान में आगरा से सांसद और भारत सरकार में राज्य मंत्री भी हैं ।

इससे पूर्व एस पी सिंह बघेल अखिलेश यादव के सामने विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और अपने बयानों को लेकर काफी चर्चाओं रहे थे। 2019 में आगरा से रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर एसपी सिंह बघेल को भाजपा ने मैदान में उतारा था और अब 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से एस पी सिंह बघेल को ही मौका दिया गया है। बता दें कि एसपी सिंह बघेल को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी भी माने जाते थे, कई दफा उन्होंने अपने बयानों के जरिए भी इसके संकेत दिए हैं।

लोकसभा चुनाव मे दोबारा मौका दिए जाने पर एसपी सिंह बघेल की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ”माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी, माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ,भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल ,आगरा की सम्मानित जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का मुझे पुनः आगरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने पर हार्दिक आभार एवं धन्यवाद.”

Back to top button