IPS अजय पाल शर्मा ने चार निरीक्षक,एक उप निरीक्षक से छिनी थाने की कमान
IPS अजय पाल शर्मा ने चार निरीक्षक,एक उप निरीक्षक से छिनी थाने की कमान
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बुधवार की रात पुलिस प्रशासन में फिर बड़ा फेरबदल करते हुए सात निरीक्षकों व सात ही उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। चार निरीक्षकों और एक उप निरीक्षक थानेदारी छिन गई है नौ थानों के प्रभारी बदल गए हैं सत्य प्रकाश सिंह अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर कोतवाली तैनात किए गए हैं।
निरीक्षक जय प्रकाश यादव लाइन बाजार थाना से प्रभारी निरीक्षक थाना जफराबाद, तेज बहादुर सिंह प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक थाना बक्शा, सत्य प्रकाश सिंह अपराध शाखा (विवेचना सेल) से प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर कोतवाली तैनात किए गए हैं।
जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा और मछलीशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह को अपराध शाखा (विवेचना सेल) व जफराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह को आइजीआरएस का प्रभारी तैनात कर रुतबा घटा दिया गया है।
उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बक्शा से थानाध्यक्ष जलालपुर, त्रिवेणी सिंह को थानाध्यक्ष सरपतहां से थानाध्यक्ष चंदवक, अरविंद कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बरसठी से थानाध्यक्ष सरपतहां, कश्यप कुमार सिंह को सिकरारा से थानाध्यक्ष बरसठी, दिव्य प्रकाश सिंह को थानाध्यक्ष महराजगंज से थानाध्यक्ष खुटहन बनाया गया है आइआरजीएस प्रभारी अश्वनी कुमार दुबे को रुतबा बढ़ाकर थानाध्यक्ष महराजगंज तैनात किया गया है।
चंदवक के थानाध्यक्ष चंदन राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है खुज्झी में मिठाई विक्रेता व यू-ट्यूबर पत्रकार के बीच बुधवार को हुआ विवाद तो थानाध्यक्ष चंदवक चंदन राय की लाइन हाजिरी का कारण नहीं बन गया। विवाद के कुछ ही घंटों के बाद उन्हें हटा दिए जाने से अटकलें तो यही लगाई जा रही हैं हुआ यह था कि यू-ट्यूबर दुकान पर पहुंचा और मिष्ठान विक्रेता पर धौंस जमाते हुए 25 हजार रुपये की मांग करने लगा। दुकानदार ने देने से इनकार कर दिया तो वह वीडियो रिकार्डिंग करने लगा।
दुकानदार ने यूपी-112 पर सूचना दे दी। पीआरबी टीम आई और दोनों को पकड़कर थाने ले गई। यू-ट्यूबर को एक घंटे बाद छोड़ दिया गया। वहीं मिठाई विक्रेता को छोड़ने के बदले पुलिस कर्मियों ने धन उगाही की।