एआई फीचर के साथ iPhone 16 लॉन्च होने वाला हैं, iPhone हैं तो ढेरों फीचर्स तो होंगे ही

एआई फीचर के साथ iPhone 16 लॉन्च होने वाला हैं, iPhone हैं तो ढेरों फीचर्स तो होंगे ही

अगर आप भी आईफोन लेने के बारे में सोच रहें हैं तो थोड़ा सा इंतजार और कर लीजिए क्योंकि अब आने वाला iPhone 16 और वो भी AI फीचर्स के साथ। एक रिपोर्ट से मिली है जानकारी के अनुसार Apple इस साल iPhone 16 लाइनअप से पर्दा उठाएगी। एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी की चर्चा आजकल पूरी दुनिया में काफी बड़ी मात्रा में होने लगी है। एआई को टेक्नोलॉजी का भविष्य माना जा रहा है। यही कारण है कि सैमसंग, गूगल, मोटोरोला जैसी कई कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन को एआई फीचर्स के साथ लॉन्च करना शुरू कर चुकी है। वैसे आईफोन इस अपडेट के लिए लेट हो गया है।

एप्पल ने अभी तक एआई फीचर्स वाले आईफोन को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अपने आईफोन में एआई फीचर्स को शामिल करने के लिए गूगल से बातचीत भी कर रहा है इस ख़बर के मुताबिक एप्पल गूगल से अपने आईफोन में जेमिनी का यूज़ करने की बात कर रहा है, इसका मतलब साफ हैं कि आना वाला एप्पल का न्यू मॉडल काफी बेहतरीन होने वाला है।

वही आपको बता दें कि एआई टेक्नोलॉजी के मामले में गूगल, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी कई कंपनियां काफी आगे निकल चुकी हैं, फिर मोबाइल की इतनी बड़ी कंपनी इस मामले में पीछे कैसे रह सकती है तो बस इस साल लोगों का यह इंतजार खत्म होने वाला है। खबर यह भी हैं कि टिम कुक ने भी अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एआई फील्ड में एंट्री करने में देरी हो गई है, लेकिन उनकी शुरुआत दुरुस्त होगी।

बैटरी के लिए परेशान होने वाले ग्राहकों के लिए भी अच्छी खबर, अब न्यू मॉडल iPhone 16 आपको लंबी बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है। आइफोन 16 सीरीज लेटेस्ट A-सीरीज चिप्स से लैस होगी, ये प्रोसेसर बेहतर स्पीड देगा। वही अगर कीमतों की बात करें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 16 सीरीज की कीमतें बढ़ सकती है। पूरी सीरीज में 100 डॉलर की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। यानी पिछले मॉडल्स की तुलना में लगभग 10 हजार रुपये और महंगे लॉन्च हो सकते हैं।

Back to top button