झाँसी मंडल पर सघन टिकट जांच अभियान
झाँसी मंडल पर सघन टिकट जांच अभियान

आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरे झाँसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, ललितपुर, बाँदा, चित्रकूट, उरई, महोबा, खजुराहो आदि स्टेशनों पर किलाबंदी कर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया।अभियान में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, किरण प्रताप आरमो, पवन झारखरिया, राजीव शर्मा, अजय कुमार, ज्ञान सिंह, रामकेश मीना,संजय सोनकर, कुलदीप श्रीवास्तव व इनकी टीम ने मोर्चा संभाला।अभियान में मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई, विशेष तौर पर महिला व दिव्यांग कोचों में जांच की गई।इस दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने व धूम्रपान करने से सम्बंधित 1181 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे 7,76,744 रुपये जुर्माने का रूप में राजस्व अर्जित किया गया। मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है । उत्तर मध्य रेल अपने यात्रियों को सुखद यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें ।