132 व्यवसायिक वाहनो एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफलेक्टर टेप लगवाये

132 व्यवसायिक वाहनो एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफलेक्टर टेप लगवाये

सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी के अंतिम दिवस पर सड़क सुरक्षा जागरूकता समापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अर्चना परिहार के निर्देशन में व्यवसायिक वाहनो एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफलेक्टर टेप रेडियम लगाये जाने का कार्य किया गया।

जिसमें परिवहन उपनिरीक्षक श्री शंकर पचौरी, आरक्षक जितेन्द्र तोमर, विवेक ठगेले, यातायात से सूबेदार श्री गजेन्द्र परिहार, सूबेदार श्री रोहित यादव, आरक्षक देशराज एवं एन.एच.ए.आई. से आशीष, अभिषेक ने संयुक्त रूप से 132 व्यवसायिक वाहनो एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफलेक्टर टेप लगवाये।

वाहन चालकां को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी से अवगत कराकर वाहन संचालन करते समय बरती जाने वाली सावधानियो के विषय पर भी चर्चा की। वाहन के संचालन के समय वाहन पर आवश्यक दस्तावेज रखने के संबंध में निर्देश दिये गये। परिवहन उपनिरीक्षक श्री पचौरी ने बताया कि रिफलेक्टर रेडियम टेप लगे होने से रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाआें से बचा जा सकता है।

Back to top button