1400 मेगा वाट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना के लिये योग्य 19 विकासकों को भूमि का अवलोकन कराया
1400 मेगा वाट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना के लिये योग्य 19 विकासकों को भूमि का अवलोकन कराया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिये मुरैना जिले में 1400 मेगा वाट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना की जानी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला के निर्देश पर जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री जीएन शुक्ला के साथ 19 विकासकों (इकाईयों) ने उपस्थित होकर भूमि का अवलोकन किया।
विदित है, कि मुरैना जिले के कैलारस विकासखण्ड के ग्राम सगोरिया में 1400 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना की जाना है, जिसके लिये शासन ने भूमि चिन्हित कर दी है, उस भूमि का अवलोकन देश के योग्य 19 विकासकों द्वारा ग्राम सगोरिया पहुंचकर किया। उन्होंने कार्य को देखते हुये भूमि का उपयुक्त बताया। भ्रमण के समय मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी श्री बृजेश कुमार व्यास भी उपस्थित थे।