सबलगढ़ विकासखण्ड के ओला प्रभावित ग्रामों का प्रारंभिक सर्वे पूर्ण : मुआवजा 7 दिन के अंदर वितरित करने के निर्देश

सबलगढ़ विकासखण्ड के ओला प्रभावित ग्रामों का प्रारंभिक सर्वे पूर्ण : मुआवजा 7 दिन के अंदर वितरित करने के निर्देश

विगत 9 जनवरी को मुरैना जिले के सबलगढ़ विकासखण्ड में ओलावृष्टि से 12 गांव प्रभावित हुये है। ओला वृष्टि से हुये नुकसान को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मुरैना जिला प्रशासन को शीघ्र सर्वे कर मुआवजा 7 दिन के अंदर वितरण करने के निर्देश दिये है।

निर्देशों के तहत कलेक्टर ने ओला प्रभावित क्षेत्रों के लिये टीमें गठित कर प्रारंभिक सर्वे करा दिया है। जिसमें छोटी सरसों की फसल में अधिक नुकसान हुआ है। जबकि प्रारंभिक सर्वे में गेहूं में नुकसान नहीं बताया है।
कलेक्टर ने बताया कि सबलगढ़ विकासखण्ड के 12 गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हुये है, जिनमें जलालगढ़, रसीलपुर, सिमरोदा किरार, झारेला, सिमरोदा अहीर, सालई, देवरा, ऐंचवाडा, सलमपुर, रामपुरकलां, रूनधान जांगीर और धरसौला है।

कलेक्टर ने बताया कि तहसील सबलगढ़ के कुल 12 ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है। प्रारंभिक सर्वे के आधार पर सरसों की फसल में 45 से 50 प्रतिशत तक नुकसान दिखाई दे रहा है, गेहूं की फसल में नुकसान नहीं दिखाई दे रहा है। सर्वे उपरांत ही वास्तविक क्षति प्रतिशत सामने आयेगा।

12 ग्रामों में कुल 3 हजार 70 कृषक प्रभावित हुये है, जिनकी कृषि भूमि 1195 हेक्टेयर प्रभावित हुई है। छोटी सरसों की फसल में अधिक नुकसान हुआ है, जिनमें फली लग गई है, उनमें तुलनात्मक रूप से क्षति कम हुई है। अधिकतर प्रभावित कृषक लघु कृषक 50 प्रतिशत तक क्षति वालों को 16 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर एवं 50 प्रतिशत से अधिक क्षति वाले कृषकों को 32 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी। समस्त 12 ग्रामों में तत्काल सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आरबीसी 6(4) के अंतर्गत 1 सप्ताह में प्रकरण स्वीकृत कर भुगतान की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी।

Back to top button