भारत और स्पेन मिलकर कर रहे नए प्रोजेक्ट पर काम

भारत और स्पेन मिलकर कर रहे नए प्रोजेक्ट पर काम

स्पेन के शिपयार्ड नवनतिया के चेयरमैन रिचर्ड डोमनीज गार्सिया बक्यूरो ने सोमवार को बताया कि स्पेन की सरकार और नौसेना पी75 परियोजना की प्रगति के लिए उत्सुक है और हरसंभव तरीके से इसका समर्थन करेगी. बता दें कि भारतीय नौसेना के फील्ड ट्रायल की योजना जून के पिछले हफ्ते में नवनतिया के शिपयार्ड कार्टाजेना में बनी।

भारतीय नौसेना के फील्ड ट्रायल की योजना जून के पिछले हफ्ते में नवनतिया के शिपयार्ड कार्टाजेना में बनी. उन्होंने बताया कि उनके साझीदार एलएंडटी भी पूरी तरह से इन परीक्षणों के लिए तैयार है हम हमारी विश्व स्तरीय एआइपी तकनीक भारतीय नौसेना को देंगे। नवनतिया के चेयरमैन बक्यूरो ने बताया कि भारत अत्याधुनिक परंपरागत छह पनडुब्बी एआइपी प्रणाली से लैस है।

इस तकनीक से वह लंबे समय तक पनडुब्बियों को पानी के अंदर रख सकेगा. एलएंडटी व नवनतिया मिलकर जर्मन थायसेनक्रुप मरीन सिस्टम व मझगांव डाकयार्ड लिमिटेड मिलकर इस 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजना की दौड़ में हैं एस80 डिजाइन में भारतीय नौसेना को समकालीन विशेषताओं और अत्याधुनिक तकनीकों से लैस तकनीकें दी हैं।

Back to top button