हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने ड्राइवर राजर्षि को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने ड्राइवर राजर्षि को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

मुंबई के वर्ली इलाके में हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार मिहिर शाह के पिता राजेश शाह और उसके ड्राइवर राजर्षि बिदावत को आज मुंबई के शिवडी कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश देते हुए ड्राइवर राजर्षि बिदावत को एक दिन की पुलिस कस्टडी तो वहीं, मुख्य आरोपी के पिता राजेश शाह को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है कोर्ट में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दुर्घटना के बाद अपने पिता से कई बार फोन पर बात की।

आरोपी मिहिर के पिता ने ड्राइवर राजर्षि बिदावत को मिहिर की सीट पर बैठ जाने को कहा. यानी कि राजेश शाह चाहते थे कि ड्राइवर राजर्षी बिदावत उनके बेटे के अपराध का आरोप अपने सिर पर ले ले। कोर्ट में बीएनएस सेक्शन 105 को लेकर में बेल दिया जा सकता है या नहीं इसको लेकर भी बहस हुई और कोर्ट ने कुछ समय का ब्रेक लिया।

ज्यूडिशल कस्टडी में भेजे जाने के तुरंत बाद आरोपी के पिता राजेश शाह ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. जिसके बाद आरोपी के पिता राजेश शाह को अदालत ने 15 हजार के प्रोविजनल कैश बेल पर जमानत दे दी। बता दें कि, आरोपी के पिता और ड्राइवर राजर्षी को पुलिस ने पुलिस का सहयोग न करने और अन्य धाराओं के तहत 7 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

Back to top button