आने वाले समय में भोपाल मंडल की 35 ट्रेनें रहेगी कैंसिल रहेंगी; मंडल् में बुदनी-बरखेड़ी के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम
आने वाले समय में भोपाल मंडल की 35 ट्रेनें रहेगी कैंसिल रहेंगी; मंडल् में बुदनी-बरखेड़ी के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम
भोपाल। रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए एक आवश्यक खबर है । रेलवे आने वाले दिनों में तकनीकि रूप से जो काम करनेवाला है उसके लिए कई ट्रेने प्रभावित रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिन तक पंचवेली, भगत की कोठी, डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस समेत कुल 35 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। वहीं, 22 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी। बुदनी-बरखेड़ी के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
पमरे के अनुसार, भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक कुल 13 दिन तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य पूर्ण होने पर गाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। कार्य के दौरान इस ट्रैक पर चल रही कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त, आंशिक निरस्त या डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।