अहम सवाल – लोकसभा चुनाव नये पीसीसी चीफ के नेतृत्‍व में होगा या नहीं

अहम सवाल – लोकसभा चुनाव नये पीसीसी चीफ के नेतृत्‍व में होगा या नहीं

भोपाल। अभी हाल ही में आये चुनाव परि णामों के चलते अब कांग्रेस की दिशा स्‍पष्‍ट नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए एक ओर जहां भाजपा अपनी रणनीति जमीन पर उतारने की बात कर रही है वहीं कांग्रेस में अभी यही तय नहीं हो पा रहा है कि अब आगे क्‍या होगा। असमंजस की हालत में विजन से दूर हो रही है कांग्रेस। कमलनाथ पर संशय बरकरार है। शाम को दिल्‍ली में होने वाली बैठक में राहुल गांधी और खडगे के सामने यह तय हो जायेगा कि नाथ रहेंगे या नहीं।

कांग्रेस के लिए 2024 एक चुनौती है

मप्र कांग्रेस के लिए आना वाला साल 2024 एक चुनौती की तरह है । क्‍योंकि ठीक तीन माह बाद लोक सभा चुनाव होना है। चुनावी तैयारियों के लिहाज से कांग्रेस का प्रदेश अध्‍यक्ष मजबूत नेतृत्‍व वाला होना चाहिए जो विजनरी भी हो। चुंकि अभी हाल के चुनावों में शिकस्‍त मिल चुकी है ऐसे में बडे मजबूती के साथ कांग्रेस को मैदान में उतरना हेागा। ऐसे में देखना यह है कि यह जिम्‍मेदारी किसे दी जा सकती है ।

कोंग्रेस सूत्रों की मानें तो अभी फिलहाल कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों ने दिल्‍ली को यह संदेश दे दिया है कि कमलनाथ ही रहेंतो बेहतर होगा।इतना ही नहीं कांग्रेस को अगला नेताप्रतिपक्ष भी बनाना होगा। क्‍योंकि डा गोविंद सिंह का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस मामले में विधान सभा ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।कुल मिलाकर देखा जाये तो कांग्रेस को आगामी ि‍दनों में तीन मोर्चों पर काम करना होगा । जिसमें मुख्‍य रूप से पीसीसीचीफ,नेता प्रतिपक्ष और चुनाव शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button