मलेरिया से बचने के लिये आवश्यक सलाह
मलेरिया से बचने के लिये आवश्यक सलाह
सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया है कि व्यक्ति को ठंड के साथ कपकपी, तेज बुखार आना, पसीना आना और तापमान कुछ समय में सामान्य हो जाता है। मलेरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। यह संकमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह गर्भावस्था में माँ से उसके बच्चे में प्रसव या स्तनपान के दौरान फैल सकता है। संक्रमण की अवधि, मलेरिया के प्रकार उपचार की प्रभावशीलता और व्यक्ति के आधार पर भिन्न हो सकती है। जाँच और इलाज द्वारा ठीक हो जाता है।
मलेरिया के लक्षण
सिविल सर्जन ने बताया कि तेज सिर दर्द, हाथ पैरों में अकड़न, उल्टी आना, थकान महसूस होना मलेरिया के लक्षण है। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त डॉक्टर को दिखाए और जॉच व उपचार कराए।
मलेरिया से बचने की सलाह
डिप्टी मीडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर ने बताया कि मलेरिया से बचने के लिये घर और बाहर साफ-सफाई रखे, पानी की टंकी को धोयें व सुखाकर पानी भरे। फुलअस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी लगाये, मच्छर पनपने वाली जगह को साफसुथरा रखे। सहायक प्रबंधक श्री रविन्द्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि मौसम के अनुसार मच्छरों से बचाव व उपचार अवश्य लें। जिससे मलेरिया से बचाव हो सके।