कुष्ठ रोग के लक्षण हो होने पर शासकीय अस्पताल के कमरा नंबर 42 में दिखायें
कुष्ठ रोग के लक्षण हो होने पर शासकीय अस्पताल के कमरा नंबर 42 में दिखायें

सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया है कि कुष्ठ एक संक्रमक रोग है, जिसकी पहचान शरीर पर चमड़ी के रंग से भिन्न रंग जैसे हल्का दाग जिसमें सुन्न पन हो तथा कोई संवेदना न होती हो जैस तंत्रिकाओं में सूजन, एक से अधिक धब्बे आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते है। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर शासकीय अस्पताल के कमरा नंबर 42 में दिखाकर जांच कराए, इससे समय पर पहचान होने की दशा में उपचार लेने पर कुष्ठ पूरी तरह ठीक हो जाता है।
सहायक प्रबंधक श्री रविन्द्र सिंह प्रजापति ने अपील की है कि यह जांच शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आशा एवं ए.एन.एम. से करायें। इसका उपचार सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला चिकित्सालय में निःशुल्क दिया जाता है। इस अवसर पर डिप्टी मीडिया ऑफिसर श्रीमती रामलली माहौर ने जिला चिकित्सालय में प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।