अगर आप भी आईफोन और आईपैड यूजर्स हैं तो हो जाए सावधान, CERT-In ने दी चेतावनी
अगर आप भी आईफोन और आईपैड यूजर्स हैं तो हो जाए सावधान, CERT-In ने दी चेतावनी

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने आईफोन और आईपैड यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी। CERT-In ने अपनी साइट पर iOS और iPad OS में मौजूद खामियों को लेकर जानकारी दी है। इस चेतावनी में कहा गया है कि वल्नरबिलिटी हैकर्स के जरिए आईफोन और आईपैड से जरूरी सेंसटिव डेटा तक शेयर हो सकता है। आइए जानें पूरी बात क्या है –
अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी हो सकती है, चेतावनी 15 मार्च को जारी की गई थी और यह आधिकारिक CERT-In वेबसाइट पर लिस्टेड है। चेतावनी के अनुसार, Apple iOS और iPadOS में कई वलनरेबिलिटी पाई गईं, जो संभवतः किसी को सिस्टम पर हमला करके उसे काम करना बंद करने, कोई भी कोड चलाने, संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने और सुरक्षा उपायों से बचने की अनुमति दे सकती हैं। यानि Apple iPhone और iPad OS डिवाइस में कुछ ऐसी तकनीकी कमजोरियां पाई गई हैं, जो हैकर्स के लिए इन डिवाइसेज को कंट्रोल करना आसान बना देती हैं। इसका मतलब साफ है कि डिवाइस में मौजूद संवेदनशील जानकारियां, कोड्स या बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां रखना एक रिस्क है।
इन वर्जन पर बना है खतरा-
यह वल्नरबिलिटी iOS और iPad OS के वर्जन 16.7.6 या उससे पुराने वर्जन में पाए गए हैं। यह वर्जन iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X में देखे जा सकते हैं. वहीं, iPad के iPad 5th generation, iPad Pro 9.7-inch, और iPad Pro 12.9-inch 1st generation में iPad OS 16.7.6 या उससे पुराना वर्जन देखने को मिलता है।
इससे कैसे बचा जाए?
CERT-In के मुताबिक इन खामियों से बचने का एक ही रास्ता है कि आप अपने आईफोन और आईपैड को तुरंत अपडेट करें और दूसरा इसके अलावा पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें। किसी भी अनजान साइट से कुछ भी डाउनलोड ना करें।