कोई कुछ भी बोलेगा तो मामा चुप नहीं बैठेगा – शिवराज

कोई कुछ भी बोलेगा तो मामा चुप नहीं बैठेगा – शिवराज

भोपाल।चुनावी समर में सीएम और पूर्व सीएमकमलनाथ जमकर जुबानी जंग लड रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश्‍ के अनूपपुर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो चुनावी सभाएं कीं और कांग्रेस को जमकर आइना दिखाया। अनूपपुर विधानसभा में पार्टी उम्‍मीदवार के पक्ष में सीएम शिवराज ने कहा कि जो हमारे कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। वो कान खोलकर सुन लें। मामा चुप नहीं रहेगा। मामा का बुलडोजर भी तैयार खड़ा है और चलेगा भी। सीएम ने कहा-’ हमारी लाड़ली बहनें, जो अविवाहित 21 साल की हैं, अब इन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।’जब तक शिवराज है तब तक प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं को और बहनों कोई आंख नहीं दिखा सकता और न ही धमका सकता है।

प्रदेश में अत्‍याचार को हर हाल में समाप्‍त करना है – कमलनाथ

इधर, खंडवा के हरसूद में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सभा ली। वहां उपस्थ्ति जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल तक आपने एक ही पार्टी और एक ही परिवार का साथ दिया है। यह अत्याचार का जो केंद्र है, इसको समाप्त करना है। यहां केवल आपने ही गुलामी नहीं की, यहां का प्रशासन भी गुलामी करता है। समझ जाएं कि गिनती शुरू हो गई है, 6 दिन बचे हैं, कौन क्या करेगा..वो कमलनाथ देखेगा। कल के बाद परसों भी आता है, यह याद रखें।कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनने जा रही है। यहां से अत्‍याचार समाप्‍त होगा और प्रदेश में सुशासन आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button