केन्द्र सरकार में IAS इधर से उधर

नई दिल्ली, केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने बुधवार को केंद्रीय सचिवों के प्रभार में फेरबदल किया हैं। मध्य प्रदेश कैडर की 1992 बैच की आईएएस अधिकारी नीलम शमी राव को कपड़ा सचिव नियुक्त किया गया है। वे 1991 बैच की केरल कैडर की आईएएस अधिकारी रचना शाह की जगह लेंगी, जो अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सचिव के रूप में काम करेंगी। वर्तमान में, राव राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव के रूप में कार्यरत हैं। आदेश के मुताबिक 1991 बैच की आईएएस रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया। 
जारी आदेश के अनुसार अरुणीश चावला (आईएएस 1992) को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया। वे संजय मल्होत्रा (आईएएस-1990) की जगह लेंगे, जो हाल ही में आरबीआई के गवर्नर बने हैं। वर्तमान में चावला फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वे संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। विनीत जोशी (आईएएस 1992) , जो वर्तमान में मणिपुर में मुख्य सचिव हैं, को शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। वे के संजय मूर्ति (आईएएस 1989) की सीएजी के रूप में नियुक्ति के बाद उनकी जगह लेंगे।
संजय सेठी (आईएएस 1992), जो वर्तमान में इसी कैडर में हैं, को भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। सेठी ने कपड़ा मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त नीलम शम्मी राव का स्थान लेंगे। छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव के रूप में अरुणीश चावला का स्थान लिया। वर्तमान में वे यूआईडीएआई के महानिदेशक हैं।
नीरजा शेखर (आईएएस1993) को अस्थायी रूप से पद में सुधार करके भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर उत्पादकता परिषद (डीपीआईआईटी के तहत) का महानिदेशक नियुक्त किया गया । उन्हें एस गोपालकृष्णन (आईएएस 1991) के स्थान पर नियुक्त किया गया है जो अब कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अध्यक्ष हैं।

Back to top button