गरीब जनजातीय भाई-बहनों को मुसीबत से बाहर निकालकर रहूंगा – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
गरीब जनजातीय भाई-बहनों को मुसीबत से बाहर निकालकर रहूंगा - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है, कि गरीब जनजातीय भाई-बहनों को मुसीबत से बाहर निकालना है। इसके लिये पीएम जन-मन योजना लागू की गई है, इस योजना से सहरिया परिवार के लोगों को सीधे लाभ दिलाना मेरा मकसद है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प मेरा अवश्य पूरा होगा।
यह बात उन्होंने पीएम जन-मन योजना के तहत वर्चुअल संबोधित करते हुये कही। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मुरैना जिले के सहरिया आदिवासी विकासखण्ड पहाडगढ़ में सहरिया परिवारों को सुनवाया गया। यह कार्यक्रम पहाडगढ़ के सीएम राइज स्कूल में सोमवार को सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, जनपद अध्यक्षपति पहाडगढ़ श्री अंगूरी लाखन धाकड़, एसडीएम जौरा श्री प्रदीप तोमर, अतिरिक्त जिला पंचायत के सीईओ श्री आरके गोस्वामी, तहसीलदार पहाडगढ़ श्री आशीष शेशवाल, जनपद सीईओ पहाडगढ़ श्री रामपाल करजरे, अन्य पार्टी के पदाधिकारियों सहित एनआईसी के डीआईओ श्री सुनील त्यागी, ई-गर्वेनेंस मैनेजर श्री मनीष शर्मा, श्री बादशाह जेसवाल, सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा, एलडीएम श्री एनके मंगल, पीएचई, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर संबंधित विभागों ने भी अपनी विभागीय प्रदर्शनी (स्टॉल) लगाई।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम जन-मन योजना से जुड़े लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। जिसमें छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले की श्रीमती मनु कुमारी बहन, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से श्रीमती ललिता, महाराष्ट्र से कु. भारती, आंधप्रदेश और झारखंड के जुमला जिले से भी उन्होंने सीधा संवाद किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योजनाओं से लाभ लेने के लिये आदिवासियों की जिंदगी आसान हुई है, सरकार की योजनाओं से कोई छूटना नहीं चाहिये। यह मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि आज 17 हजार 443 गांव के सहरिया परिवार के लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हुये है।
लगभग 15 राज्य लाइव देख रहें है। आज एक लाख परिवारों को पक्के आवास दिये जा रहेंं है। 70 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दिये जा रहें है। पीएम जन-मन योजना के तहत एक लाख लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत राशि हस्तांतरित की गई है।
उन्होंने कहा कि गरीबों को अभी तक 4 करोड़ घर बनाकर हमारी सरकार दे चुकी है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुण्डा की जयंती पर सरकार ने जन-मन योजना प्रारंभ की है। अधिकारी उन सहरिया परिवारों के घर तक पहुंच रहे है, जो प्रदेश के कई जिलों के बॉर्डर पर निवास कर रहे थे, उनको लाभ दिया जा रहा है।
उन अधिकारियों को भी मैं बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने अच्छे कार्य किये है और लोगों को लाभान्वित किया है। योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि 30 हजार सहरिया किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, 40 हजार आदिवासियों के खाते खोले गये है। 30 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिये जा चुके है।
शत-प्रतिशत आदिवासी समुदाय को मुख्य धारा में सम्मिलित करते हुए उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जायेगा
मुरैना जिले की 27 पंचायतों के अंतर्गत 56 सहरिया बसाहटों में दस हजार से अधिक सहरिया आबादी निवासरत है। यहां पर आगामी 3 वर्ष तक सघन एवं समग्रता से अभियान चलाकर शत-प्रतिशत आदिवासी समुदाय को मुख्य धारा में सम्मिलित करते हुए उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री जन-मन मिशन के अंतर्गत मुरैना जिले में समस्त विभागों की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ सहरिया समुदाय को शत-प्रतिशत पहुंचने के लिए जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक प्रभारी अधिकारी, ग्राम स्तरीय अमले को डोर-टू-डोर डाटा संग्रहण एवं लाभान्वित करने के लिये कैंप आयोजित करने के आदेश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जारी किए हैं।
वर्तमान में न केवल डाटा संग्रहण एवं अपडेशन का कार्य हो रहा है, अपितु सहरिया बसाहटों में कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं का मौके पर ही लाभ प्रदान किया जा रहा है। मुरैना जिले से बहुद्देशीय केंद्र के पांच प्रस्ताव एवं वन धन विकास केंद्र के आठ प्रस्ताव प्रेषित किए जा चुके हैं।
योजना के क्रियान्वयन के लिये भारत सरकार की नोडल अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा डीजीएम ट्राईफेड नई दिल्ली एवं केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी श्री पार्थीबन ने जिले की सहरिया बसाहटों के ग्राम बघेवर, निचली बहराई, कन्हार, मानपुर, मरा, पहाड़गढ़, बिलगांव चौधरी इत्यादि में जन-मन योजना के क्रियान्वयन संबंधी गतिविधियों का अवलोकन किया।
सहरिया आदिवासियों के साथ संवाद कर महिलाओं द्वारा वनों से संग्रहित किये जा रहे शहद व शतावरी की प्रोसेसिंग व मार्केटिंग के लिये ट्राईफेड के माध्यम से विपणन करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इसके साथ सहरिया बसाहटों में घर-घर संपर्क, चौपाल बैठक, कैंप आयोजन, फ्लेक्स, बैनर, दीवार लेखन एवं मुनादी द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन मिशन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में जिला, ब्लॉक व ग्राम के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के 200 जिलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के आदिवासियों से सीधा संवाद किया।
उद्बोधन का सीधा प्रसारण स्क्रीन के माध्यम से सीएम राइज विद्यालय पहाड़गढ़ में किया। यहां पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। मौके पर ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच एवं योजनाओं के हितग्राहियों के आवेदन पत्र भी भरवाए गये। गणमान्य अतिथियों ने आवास, आयुष्मान आदि योजनाओं में सहरिया आदिवासी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया।