मैं राम भक्त हूँ, जरुर जाऊंगा अयोध्या : विवेक तन्खा

मैं राम भक्त हूँ, जरुर जाऊंगा अयोध्या : विवेक तन्खा

भोपाल। पूरे देश में इस समय प्रभु श्री राम के मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और कांग्रेस द्वारा इस कार्यक्रम के आमंत्रण को अस्वीकार करने की ही चर्चा हो रही है, इस बीच कांग्रेस के राज्य सभा सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विवेक तन्खा ने साफ तौर पर कहा है कि मैं रामभक्‍त हूं अयोध्‍या जरूर जाउंगा।

जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए विवेक तन्खा ने कहा कि मैं भगवान राम का भक्त हूं और निश्चित रूप से मैं अयोध्या जाऊंगा। उन्होंने कहा कि 22 और 23 जनवरी को सरकारी कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री और कई राज्य के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, उस दौरान वहां भारी भीड़ होगी इस वजह से वहां जाना ठीक नहीं है।

श्री तन्‍खा ने कहा कि अयोध्या में सामान्य व्यक्ति भगवान राम के दर्शन करने जाने लगेंगे उसे समय मैं अयोध्या जाऊंगा। उन्होंने कहा हनुमान गढ़ी के संत जी का फोन भी आया था आमंत्रित भी किया है आमंत्रण पत्र भी मेरे पास आने वाला है लेकिन मैं उन तारीखों में नहीं जाऊंगा, विवेक तन्खा ने कहा कि स्वामी शंकराचार्य ने जब इस केस को कोर्ट में फाइल किया था, उस दौरान सुप्रीम कोर्ट में उनकी तरफ से मैंने पैरवी की थी। इसलिए मैं यह समझता हूं कि अगर आज राम मंदिर बन रहा है तो वह स्वामी शंकराचार्य जी की ही देन हैं।

चारो शंकराचार्य मौके पर आते तो अच्‍छा संदेश जाता
विवेक तन्खा ने कहा कि जिस समय राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है उसको लेकर देश के चारों ही शंकराचार्य नाराज हैं और वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अगर चारों ही शंकराचार्य जी की मौजूदगी में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होता तो न सिर्फ जनता में अच्छा संदेश जाता बल्कि सभी साधु संत भी खुश रहते।

Back to top button