हरियाणा सड़क दुर्घटना, कैंटर चालक ने चार बच्चों को कुचला, शराब की हालत में था ड्राइवर
हरियाणा सड़क दुर्घटना, कैंटर चालक ने चार बच्चों को कुचला, शराब की हालत में था ड्राइवर
हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर एक कैंटर चालक ने चार बच्चों को कुचल दिया, घटना मंगलवार दोपहर की हैं, दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों को लोगों ने इलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चों का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को कॉल किया, राहगीरों ने आरोपी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पीट दिया। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि चालक नशे में था। वही लोगों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि सूचना के काफी देर बाद तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके कारण निजी वाहन से घायल बच्चों को नागरिक अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि सेक्टर-16 निवासी वारिश व राजेंद्र अपने दोस्त श्रवण व गोलू के साथ मंगलवार दोपहर हाईवे स्थित नमस्ते चौक के पास गुब्बारों से खेल रहे थे, चारों हाईवे की रेलिंग के पास खड़े थे। तभी चंडीगढ़ की ओर से आए तेज रफ्तार कैंटर के चालक ने चारों को कुचल दिया जिससे वारिश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेंद्र की इलाज के दौरान मौत हुई। चारों बच्चों की उम्र लगभग आठ से 12 साल के बीच बताई गई है। दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव गृह में रखवा दिए हैं। वहीं कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।