हमीदिया महाविद्यालय राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण एवं रन फॉर यूनिटी दौड़ आयोजित

भोपाल: 31 अक्टूबर 2023
शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष में एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत ”रन फॉर यूनिटी” दौड़ एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गया।
यह शपथ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.पुष्पलता चौकसे द्वारा दिलाई गई एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर एस नरवरिया, डॉ.आर पी शाक्य एवं स्वयंसेवक राकेश पंडित, नीरज श्रीवास, उमेश प्रजापति, घनश्याम सिलावट, इरफान अंसारी, प्रियांशु साहू, विशाल, प्रीतम, नंदू, गणेश राम अहिरवार, नंदू हिग्वे एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।