हमास ने 25 बंधक तो इजरायल ने 39 कैदियों को रिहा किया

जेरूशेलम। इजराइल-हमास जंग के बीच आज सीजफायर का दूसरा दिन है। पहले दिन हमास ने 4 बच्चों सहित कुल 25 बंधकों को आजाद किया। इसमें 77 साल की हन्ना काट्जिर शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, विद्रोही संगठन फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने हन्ना के कैद में मारे जाने का दावा किया था। हमास की कैद से आजाद हुए इजराइलियों में 2 साल की बच्ची से लेकर 85 साल की महिला शामिल है।
शुक्रवार को छोड़े गए 25 बंधकों में 13 इजराइली और 12 थाईलैंड के बंधक शामिल थे। इसके बदले में इजराइल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था। अलजजीरा के मुताबिक, इनमें 24 महिलाएं और 15 नाबालिग लड़के थे।
जानकारी के मुताबिक, हमास आज 14 इजराइली बंधकों को छोड़ेगा। बदले में इजराइल 42 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। वहीं, टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हमास ने आज आजाद होने वाले बंधकों की लिस्ट भी नेतन्याहू सरकार को सौंपी दी है। उनके परिवारों को भी खबर दी जा चुकी है।