घर-घर गुलाल लगाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है – जिला सीईओ

घर-घर गुलाल लगाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है - जिला सीईओ

पिछले लोकसभा निर्वाचन 2019 में मुरैना जिले का मतदान का 58 प्रतिशत रहा। जबकि पड़ौसी जिला श्योपुर में मतदान 61 प्रतिशत रहा। इस संबंध में स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले ने समस्त स्वीप से जुड़े अधिकारियों की जिला पंचायत में बैठक ली। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये कि अधिकारी विभागीय कार्य के साथ-साथ स्वीप की गतिविधियां चलायें, ताकि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मुरैना जिले का मतदान प्रतिशत इस चुनाव में लगभग 70 प्रतिशत तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि होली का समय है, प्रत्येक बूथ पर मतदान मित्र बनाये जायें, जिसमें एक महिला, एक पुरूष हो। ये समाजसेवी के रूप में होने चाहिये। मतदान मित्र घर-घर गुलाल लगाये और मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, यह उनको थीम दी जानी चाहिये। मतदान मित्र होली पर प्रत्येक घर के बाहर दीवार पर इलेक्शन मॉनो व स्लोगन के साथ मतदान दिनांक भी लिखें।

सीईओ ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसके लिये सभी स्वीप से जुड़े अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक गतिविधियां चलायें। उन गतिविधियों के फोटोग्राफ्स ईसीआई को टेग करें। साथ ही प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार-प्रसार करायें। इसके अलावा रंगोली, मेंहदी के कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने कहा कि घर-घर गुलाल लगाना है, मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। होली के रंग-मतदान केन्द्र के संग। मतदान की बात-होली मिलन समारोह के साथ, स्लोगन बनायें।

रंग पंचमी पर शहर में रैली निकाली जाये
जिला सीईओ ने नगर निगम कमिश्नर, महिला बाल विकास, जनपद सीईओ, खेल विभाग, शिक्षा, एनआरएलएम के अलावा जनसम्पर्क विभाग रंग पंचमी पर रैली का आयोजन करेगा। रैली पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय से होते हुये पुल तिराह, हनुमान चौराहा, रेलवे स्टेशन, महादेव नाका, शंकर बाजार, गोपीनाथ की पुलिया, शिक्षा नगर, नेहरू पार्क रोड़ से शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय तक पहुंचेगी।

रैली का नेतृत्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जायेगा। रैली में स्व-सहायता समूह की महिलायें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, खिलाड़ी सहित शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द सिंह चौहान, महिला बाल विकास, जनपद सीईओ, परियोजना अधिकारी, बीईओ, बीआरसी सहित अन्य स्वीप से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button