MG ZS इलेक्ट्रिक कार का शानदार प्रदर्शन, मार्केट में सभी EV कार्स को पीछे छोड़ा

MG ZS इलेक्ट्रिक कार का शानदार प्रदर्शन, मार्केट में सभी EV कार्स को पीछे छोड़ा

भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक कार का चलन काफी बड़ गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अन्य वाहनों की तुलना में कम प्रदूषण फैलाते हैं। वैसे देखा जाए तो भारतीय बाज़ार में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कार काफी फेमस हैं, लेकिन अब टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए मार्केट में MG ZS EV आ गई है। इस बार कार को मार्केट में उतरे हुए लगभग 3 महीने से अधिक का वक्त हो चुका है।

यह अपनी लंबी रेंज के बदौलत टाटा के इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देते नजर आने वाली है। कंपनी की ओर से दी गई इसमें 52.6kwh की कैपेसिटी वाले लिथियम आयन के बैट्री पैक के वजह से यह सिंगल चार्ज पर आसानी से 486 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो पाती है। जो कि देखा जाए तो टाटा के इलेक्ट्रिक कार की रेंज से थोड़ी ज्यादा नजर आती है।इसके मजबूती के बात किया जाए तो आपको इसमें मिलने वाले मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर के वजह से आसानी से 196.6bhp की मैक्सिमम पावर देखने को मिल जाती है। जो इसकी पावर को दर्शाती नजर आती है। वहीं इसके बूट स्पेस के कैपेसिटी 488 लीटर लीटर की होने वाली हैचार्जिंग फैसिलिटी के बात दिया जाए तो इसमें दी गई 50kw की डीसी फास्ट चार्जर के वजह से यह मात्र 57 मिनट के वक्त में लगभग 80% तक के बैटरी को चार्ज करने की क्षमता रखती है।

सीटिंग ऑप्शन : यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं। कलरः यह पांच कलर – ग्लेज रेड, अरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध है। बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर व रेंज: इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है।

अब बात करते हैं कि आखिर इसे खरीदने के लिए हमें कितनी कीमत चुकाने की आवश्यकता है। तो अगर भारत के बाजार में इसे खरीदने चाहते हैं तो इसे मात्र ₹18.6 लाख की एक्सशोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

Back to top button