भगवान श्रीराम की कथा को जीवंत करने वाले गोविल 24 को आएंगे भोपाल; बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में ‘सुनो श्रीराम की कहानी’ सुनाएंगे

भगवान श्रीराम की कथा को जीवंत करने वाले गोविल 24 को आएंगे भोपाल; बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में 'सुनो श्रीराम की कहानी' सुनाएंगे

भोपाल। विश्‍व का सबसे चर्चित रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल 24 जनवरी को भोपाल आ रहे हैं। बीइंग पीपुल संस्था द्वारा बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा।

संस्था के अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि सुनो श्रीराम की कहानी भगवान श्री राम की कथा को जीवंत करने वाले अभिनेता अरुण गोविल ही सुनाएंगे। इसमें रामायण को ग्राफिक्स और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पहले दोपहर 3.30 बजे रामपथ यात्रा 1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर से बिट्टन मार्केट तक निकाली जाएगी। इस भव्‍य अवसर पर 1100 शंखों से नाद किया जाएगा।

Back to top button